e Uparjan MP App उपयोग केसे करे

ई-उपार्जन एप इन्स्टाल करने के पश्चात,एप को अपने मोबाइल फ़ोन में इस प्रकार उपयोग करे:-

 

ई-उपार्जन एप के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद एप खुल जायेगा. एप में आपको चार सूचि दिखाई देगी

जो इस प्रकार है –

  • 1. पंजीयन
  • 2. जानकारी
  • 3. सन्देश
  • 4. मदद

 

  • जानकारी पर क्लिक करने के बाद, आप निचे दिए गए पेज पर जायेंगे, आप अपना पूर्व में पंजीकृत मोबाइल नंबर डाले या किसान आईडी डालकर जानकरी देख सकते है

 

 

  • मदद पर क्लिक करने के बाद, आप नीचे दर्शाए पेज पर जायेंगे, आप अपना मोबाइल नंबर डाले एवं सम्बंधित समस्या का चयन करे. आप अपनी समस्या आवाज में भी रिकॉर्ड कर सकते है .

 

  • पंजीयन पर क्लिक करने के बाद आप इस पेज पर जायेंगे, आप अपना खरीफ में पंजीकृत मोबाइल/समग्र/किसान आईडी डाले  और पंजीयन करे.

 

  • पंजीयन बटन पर क्लिक करने के बाद आप इस पेज पर  आयेंगे,  यहाँ पर किसान को विगत वर्ष की जानकारी दिखेगी, अगर आप अपना मोबाइल नंबर और बैंक खता नंबर बदलना चाहते हे तो  बदल सकते हे, तत्पश्चात पंजीयन भी कर सकते हे

 

  • बैंक खता बदलने के लिए पहले पुराना खता नंबर डाले, पुराना खाता नंबर डालना जरूरी है, नहीं तो खता नंबर नही बदला जा सकता है .

  • पुराना खाता न. से आपका सत्यापन जरूरी है, खाता न. सही होने पर ही आप नया खाता डाल सकते है, पुराना खता न. गलत होने पर आपका खाता नहीं बदला जा सकता है .

किसान फसल विक्रय के लिए 3 दिनांक का चयन करे

 

 

किसान अपनी भूमि की जानकारी जांचे, यह जानकारी सीधे गिरदावरी से ली गयी है, अगर आपको कोई भी परेशानी है तो तुरंत संसोधन करवाए , तत्पश्चात पंजीयन करे. किसान स्वयं की भूमि पर ही एप से पंजीयन कर सकता है, सिकबी और पट्टेधारियो पर नहीं कर सकता है. सिकवी और पट्टेधारियो के लिए आप पंजीयन केंद्र जाये. सिकमीदार को अनुबंध एवं वनाधिकार पट्टाधारियों को पट्टे की प्रति उपलब्ध करानी होगी.  किसानो को एप से पंजीयन हेतु दस्तावेज की आवश्यकता नही है. और अगर आपकी सभी जानकारी सही है तो हर एक खसरा न. के लिए विक्रय मात्रा भरे और भूमि जोड़े.

 

euparjan mp app पर आधार सत्यापन

आधार सत्यापन के लिए चेक बॉक्स पर क्लिक करने पर आपका जो मोबाइल न. आधार से जुड़ा है उस पर एक सन्देश (Message) आएगा, जिसमे 6 अंको का OTP नंबर होगा.

2.-verift-aadhar-card-number

 

मेसेज में जो 6 अंको का OTP नंबर आया है, उसे डाले और सत्यापित करे

 

enter otp

 

सत्यापित होने के बाद एक मेसेज दिखेगा – “आपका सत्यापन सफल हुआ”

 

success-message-for-verification

 

आधार कार्ड सत्यापन के बाद आप स्व-सत्यापन करे एवं सुरक्षित करे

farmer self declaration

 

सुरक्षित करने के बाद , अगर आपका पंजीयन सफल होगा तो इस प्रकार आपको सन्देश प्राप्त होगा. आपका पंजीयन सफल हुआ. और आपको जानकारी पेज दिखाई देगा , यहाँ से आप अपनी पर्ची प्राप्त कर सकते हे

complete-panjiyan

 

MP E Uparjan पंजीयन पर्ची प्राप्त करे पर क्लिक करने पर आप इस पेज आ जायेंगे. यहाँ पर आपको पंजीकृत मोबाइल न. / किसान कोड / समग्र आई डी में से कोई एक डालना है, और दिए गए कोड को डाले फिर जानकारी देखे.

mp euaprjan panjiyan parchi-generate

 

पंजीयन पर्ची प्रिंट करने के लिए क्लिक करे

 

अब आपका पंजीयन पर्ची का पेज खुल जायेगा, आप अपने मोबाइल में इसे डाउनलोड भी कर सकते हो

download panjiyan parchi

 

ऊपर दी गयी साड़ी प्रक्रिया के माध्यम से किसान भाई euparjan app को उपयोग कर सकते है. 

 

euparjan farmer problem